Goa Murder: बेंगलुरु के सीईओ के बेटे का हुआ अंतिम संस्कार, मां सूचना सेठ पर है बेटे की हत्या का आरोप

Suchana Seth Son Last Rites: बेंगलुरु स्थित कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ के बेटे की हत्या मामले में अपडेट ये है कि उसके पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

Suchana Seth Son List Rites

चार-वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार बेंगलुरू में उसके पिता ने बुधवार को कर दिया (फाइल फोटो)

Suchana Seth Son Killing Goa Murder Case Update: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उस चार-वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार उसके पिता ने बुधवार को कर दिया, जिसकी हत्या कथित तौर पर उसकी मां ने ही कर दी थी। आरोपी मां सूचना सेठ (Suchana Seth) बेंगलुरु की एआई-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।वहीं दूसरी ओर गोवा पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है।

Goa Murder Case: हत्या से पहले बच्चे को मां ने पिलाया था कफ सिरप! पुलिस ने बरामद की खाली बोतल

मृतक के पिता वेंकट रमन अपने बच्चे का शव चित्रदुर्ग से लेकर एक स्थानीय अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उसके अंतिम संस्कार का शुरुआती क्रिया-कर्म किया गया। इसके बाद शव को राजाजी नगर स्थित हरिश्चंद्र घाट ले जाया लाया गया और वहां रमन ने उसका अंतिम संस्कार किया, बच्चे का पोस्टमार्टम मंगलवार को चित्रदुर्ग में हुआ था।

बच्चे का शव एक सूटकेस में मिला था

सेठ को सोमवार रात को गोवा से बेंगलुरु जाने के दौरान पकड़ लिया गया था, जबकि बच्चे का शव एक सूटकेस में मिला था। उसे गोवा पुलिस के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था।ऐसा बताया जाता है कि सेठ अपने पति के साथ जारी तलाक की कार्यवाही से कथित तौर पर परेशान थी।इस बीच गोवा पुलिस को उस कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतल मिली है जहां 39 वर्षीय सूचना सेठ ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दवा की बोतलों के मिलने से ऐसे संकेत मिलते हैं कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी और यह सुनियोजित हत्या का मामला है।

कौन है सूचना सेठ? AI एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और CEO... जो बनी अपने ही 4 साल के बेटे की हत्यारिन

पोस्टमॉर्टम से सामने आया है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हुई

अधिकारियों के अनुसार पोस्टमॉर्टम से सामने आया है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हुई ओर यह काम तकिए या किसी कपड़े से किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सेठ ने अपने बेटे की गोवा में कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, पुलिस ने बताया कि सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को उन्हें गोवा लाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में महिला रुकी थी उसकी जांच के दौरान उन्हें खांसी की दवाई की दो खाली बोतल (एक बड़ी और दूसरी छोटी) मिली।

क्या महिला ने बच्चे की हत्या करने से पहले उसे खांसी की दवाई की भारी खुराक दी थी?

उन्होंने कहा, 'शव के पोस्टमार्टम से यह आशंका जताई गई है कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है और शव पर संघर्ष के कोई निशान नहीं है।''अधिकारी ने कहा, 'हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं कि क्या महिला ने बच्चे की हत्या करने से पहले उसे खांसी की दवाई की भारी खुराक दी थी।' उन्होंने कहा कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में सामने आया है कि महिला ने उनसे खांसी होने का दावा कर दवाई की एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था। वहीं, ऐसा हो सकता है कि उसके पास दवाई की बड़ी बोतल पहले से ही हो।

सूचना सेठ ने भी किया था आत्महत्या का प्रयास...फिर बदल गया मन, एक गलती और गिरफ्तार हो गई AI एक्सपर्ट

आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इनकार किया

अधिकारी ने कहा, 'यह सुनियोजित हत्या का मामला लगता है।' पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इनकार किया है और दावा किया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें उसकी बातों में विश्वास नहीं है। जांच से बच्चे की हत्या के कारण का पता चलेगा। फिलहाल हमें पता है कि उसके और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी जिसकी वजह से उसने ऐसा किया होगा।'

बच्चे के पिता वेंकट रमन इन दिनों इंडोनेशिया के जर्काता में रह रहे हैं

पुलिस ने बताया कि महिला छह जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में आई थी और दो दिन तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई। सीईओ की गिरफ्तारी के बाद गोवा के मापुसा शहर की एक अदालत ने मंगलवार को उसे छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया, बच्चे के पिता वेंकट रमन इन दिनों इंडोनेशिया के जर्काता में रह रहे हैं और मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। हिरियूर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने संवाददाताओं को बताया, 'बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई। ऐसा लग रहा है कि तकिया या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल किया गया था। ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटा गया....।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है

राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है

सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

Jhansi झांसी में NIA की छापेमारी हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद विरोध में उतरे स्थानीय लोग

Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited