Goa Murder: बेंगलुरु के सीईओ के बेटे का हुआ अंतिम संस्कार, मां सूचना सेठ पर है बेटे की हत्या का आरोप

Suchana Seth Son Last Rites: बेंगलुरु स्थित कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ के बेटे की हत्या मामले में अपडेट ये है कि उसके पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

चार-वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार बेंगलुरू में उसके पिता ने बुधवार को कर दिया (फाइल फोटो)

Suchana Seth Son Killing Goa Murder Case Update: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उस चार-वर्षीय बच्चे का अंतिम संस्कार उसके पिता ने बुधवार को कर दिया, जिसकी हत्या कथित तौर पर उसकी मां ने ही कर दी थी। आरोपी मां सूचना सेठ (Suchana Seth) बेंगलुरु की एआई-आधारित एक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।वहीं दूसरी ओर गोवा पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है।

मृतक के पिता वेंकट रमन अपने बच्चे का शव चित्रदुर्ग से लेकर एक स्थानीय अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उसके अंतिम संस्कार का शुरुआती क्रिया-कर्म किया गया। इसके बाद शव को राजाजी नगर स्थित हरिश्चंद्र घाट ले जाया लाया गया और वहां रमन ने उसका अंतिम संस्कार किया, बच्चे का पोस्टमार्टम मंगलवार को चित्रदुर्ग में हुआ था।

बच्चे का शव एक सूटकेस में मिला था

सेठ को सोमवार रात को गोवा से बेंगलुरु जाने के दौरान पकड़ लिया गया था, जबकि बच्चे का शव एक सूटकेस में मिला था। उसे गोवा पुलिस के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया था।ऐसा बताया जाता है कि सेठ अपने पति के साथ जारी तलाक की कार्यवाही से कथित तौर पर परेशान थी।इस बीच गोवा पुलिस को उस कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतल मिली है जहां 39 वर्षीय सूचना सेठ ने अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दवा की बोतलों के मिलने से ऐसे संकेत मिलते हैं कि आरोपी ने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी और यह सुनियोजित हत्या का मामला है।

End Of Feed