Suchana Seth: इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो के साथ आखिरी पोस्ट...,खून की प्यासी मां ने पहले ही जाहिर किए थे मंसूबे!
Suchana Seth: सूचना सेठ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहली और आखिरी बार अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके करीब तीन महीने बाद उसने अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया।
सूचना सेठ का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
Suchana Seth: बेंगलुरू स्थित AI कंपनी द माइंडफुल एआई लैब की CEO सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या से तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उसने फिश टैंक के साथ अपने बेटे की तस्वीर भी फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें सूचना सेठ ने #WhatwillHappen लिखा था। सोमवार को जब सूचना सेठ को 4 साल के बेटे की लाश के साथ गिरफ्तार किया तो यह पोस्ट वायरल हो गया।
दिलचस्प बात यह है कि सूचना सेठ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहली और आखिरी बार अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके करीब तीन महीने बाद उसने अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, गोवा पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार कर मंगलवार को पणजी कोर्ट में पेश किया, जहां से सूचना सेठ को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - कौन है सूचना सेठ? AI एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट और CEO... जो बनी अपने ही 4 साल के बेटे की हत्यारिन
सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें, गोवा पुलिस ने सोमवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सूचना सेठ को गिरफ्तार किया था। वह गोवा से टैक्सी कर चित्रदुर्ग पहुंची थी। पुलिस ने उसके पास एक बैग भी बरामद किया, जिसमें बेटे की लाश थी। अभी तक हत्या के सही कारण का पता नहीं लग पाया है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि सूचना सेठ का अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है और उसने बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन ने बताया कि सूचना सेठ के पति वेंकट रमन इंडोनेशिया में रहते हैं, उनको घटना के बारे में सूचित किया गया है और वह भारत वापस आ रहे हैं।
6 जनवरी को पहुंची थी गोवा
सूचना सेठ अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को गोवा पहुंची थी। यहां उसने केंडोलिम इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन किया। 7-8 जनवरी की मध्यरात्रि को उसने चेक आउट करने के लिए कहा। उसने होटल स्टाफ से बेंगलुरू जाने के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा। हालांकि, स्टाफ ने सुझाव दिया कि वह टैक्सी के बचाय फ्लाइट से जाएं, लेकिन सूचना सेठ टैक्सी से जाने की बात पर अड़ी रहीं। स्टाफ ने टैक्सी का इंतजाम कर दिया, जिसके बाद सोमवार देर रात करीब 1 बजे वह अकेले ही होटल से बाहर निकली। बाद में, सफाई के दौरान, हाउसकीपिंग स्टाफ को उसके कमरे में खून के धब्बे मिले, जिसके तुरंत बाद गोवा पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया।
ऐसे आई गिरफ्त में
हाउस कीपिंग स्टाफ ने पुलिस को यह भी बताया कि सूचना सेठ अपने 4 साल के बेटे के साथ यहां पहुंची थी। हालांकि, जब वह वापस लौटी तो बेटा उसके साथ नहीं था। इसके बाद पुलिस ने सूचना सेठ को फोन कर खून के धब्बे और बेटे के बारे में पूछा, जिसके बाद उसने बताया कि उसके पीरियड्स की वजह से कमरे में खून के धब्बे लगे और उसका बेटा उसके दोस्त के घर पर है। हालांकि, पुलिस को उसकी बताई कहानी पर विश्वास नहीं और और अधिकारियों ने टैक्सी ड्राइवर को नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। इधर, गोवा पुलिस की एक टीम भी महिला के पीछे भेजी गई। पुलिस ने जब महिला के बैग को चेक किया तो उसमें बेटे का शव बरामद हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव पर राज्यसभा में भारी हंगामा, नड्डा-रिजीजू ने पूछा, सोनिया-सोरोस का क्या है संबंध?
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी माग को दी मंजूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited