Suchana Seth: इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो के साथ आखिरी पोस्ट...,खून की प्यासी मां ने पहले ही जाहिर किए थे मंसूबे!

Suchana Seth: सूचना सेठ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहली और आखिरी बार अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके करीब तीन महीने बाद उसने अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

सूचना सेठ का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

Suchana Seth: बेंगलुरू स्थित AI कंपनी द माइंडफुल एआई लैब की CEO सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या से तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उसने फिश टैंक के साथ अपने बेटे की तस्वीर भी फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें सूचना सेठ ने #WhatwillHappen लिखा था। सोमवार को जब सूचना सेठ को 4 साल के बेटे की लाश के साथ गिरफ्तार किया तो यह पोस्ट वायरल हो गया।

दिलचस्प बात यह है कि सूचना सेठ ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहली और आखिरी बार अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके करीब तीन महीने बाद उसने अपने 4 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, गोवा पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार कर मंगलवार को पणजी कोर्ट में पेश किया, जहां से सूचना सेठ को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

End Of Feed