बेंगलुरु: बल्लारी में कल्याण ज्वैलर्स में गैस विस्फोट से 6 घायल, एक की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि सेंट्रल एसी में गैस रिफिलिंग के दौरान एसी वेंट में आग लगने से घटना हुई है। इसमें किसी अन्य गड़बड़ी का संदेह नहीं है।
बल्लारी में कल्याण ज्वैलर्स में विस्फोट
Gas Blast at Kalyan Jewellers: बेंगलुरु से 310 किमी दूर स्थित बल्लारी में कल्याण ज्वैलर्स में विस्फोट हो गया जिसमें छह लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर है। बल्लारी एसपी के अनुसार, इस घटना में गैस तकनीशियन अहमद बाशा, सैय्यद तबरेज बाशा, सैय्यद जुबेर, अरुण और निंगप्पा घायल हो गए, जबकि अहमद बाशा की हालत गंभीर है। यह घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे टेरू स्ट्रीट पर हुई। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एसी में गैस रिफिलिंग के दौरान एसी वेंट में आग लगने से घटना हुई है। इसमें किसी अन्य गड़बड़ी का संदेह नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 287 मशीनरी के साथ लापरवाही से संबंधित है, जिसके लिए 6 महीने तक की जेल या रुपये का जुर्माना हो सकता है। धारा 337 जीवन को खतरे में डालकर नुकसान पहुंचाने का प्रावधान है, जिसमें 6 महीने तक की जेल या 500 रुपये का जुर्माना हो सकता है या दोनों। धारा 338 जीवन को खतरे में डालकर गंभीर नुकसान पहुंचाने से संबंधित है, जिसमें 2 साल तक की जेल या 1000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited