Bengaluru-Mysuru Expressway: चालू होने के छह रोज बाद ही जलभराव, यात्रियों का फूटा गुस्सा
Bengaluru Mysuru Expressway Latest News in Hindi: वैसे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे देश को समर्पित किए जाने के दो दिन बाद ही उस पर रामनगर में बने टोल बूथ पर 14 मार्च, 2023 को कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा स्थानीय लोगों के लिए उचित सर्विस रोड और पास बनाए बिना टोल कर की वसूली किए जाने का विरोध किया।
Bengaluru Mysuru Expressway का उद्घाटन 12 मार्च, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। (फाइल)
Bengaluru Mysuru Expressway Latest News in Hindi: कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जिस बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन छह रोज पहले किया गया था, वह शुक्रवार (17 मार्च, 2023) की रात रामनगर क्षेत्र में हुई भीषण बारिश के बाद जलभराव का शिकार हो गया। सुबह बेंगलुरू के पास रामनगर जिले से से जो मीडिया चैनल्स पर तस्वीरें और दृश्य आए उनमें हाईवे पर बारिश का पानी भरा नजर आया, जिसके बीच से होकर वाहन चालकों को निकलना पड़ा। यह जलजमाव हाईवे के अंडरब्रिज पर था, जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रही। हैरत की बात यह है कि यह वही अंडरब्रिज है, जो पिछले साल कर्नाटक में हुई मूसलाधार बारिश के बाद उफनाते हुए अधिक जलस्तर का शिकार हुआ था।
रास्ते से गुजरने वाले कई लोग असुविधा का सामना करने के बाद न सिर्फ सीएम बसवराज बोम्मई पर भड़के बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपना गुस्सा निकाला। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस वजह से उनके वाहनों को नुकसान हुआ। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सही में यह हाईवे उद्घाटन के लिए तैयार था?
अंग्रेजी चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान वहां से गुजरने वाले विकास नाम के युवक ने कहा- मेरी कार अंडरब्रिज पर जलजमाव में फंस गई थी। मैंने उसे स्विच ऑफ किया, जिसके बाद पीछे से आई एक लॉरी ने उसमें टक्कर मार दी। अब बताएं, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मेरा सीएम से सवाल है कि क्या मेरी कार रिपेयर होगी? पीएम ने इसका उद्घाटन किया, पर क्या उनके सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इसे चेक भी किया था कि यह इनॉग्रेशन के लिए तैयार है या नहीं? क्या हम सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए यूं ही जूझते रहेंगे।
नागाराजू नाम के एक और पीड़ित वाहनचालक ने दावा किया कि बंपर से बंपर के टकराने पर होने वाली दुर्घटना में सबसे पहले वही शिकार हुए। आखिरकार कौन इन एक्सिडेंट्स के लिए जिम्मेदार होगा? अगर पीएम को यहां पर आना होता, तब इसे 10 मिनट में साफ कर दिया जाता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited