Bengaluru-Mysuru Expressway और सरल करेगा सफरः सिर्फ 75 मिनट में पहुंचेंगे एक से दूजे शहर, जानिए क्यों हैं खास

Bengaluru-Mysuru Expressway latest update in Hindi: इस एक्सप्रेस-वे को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप भारतमाला परियोजना (बीएमपी) के तहत बनाया गया है। यह कुल 118 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट है, जिसे लगभग 8480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

Bengaluru-Mysuru Expressway के जरिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है। (फाइल)

Bengaluru-Mysuru Expressway latest update in Hindi: कर्नाटक में आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर अब और सरल हो जाएगा। यह न सिर्फ आरामदायक और सुविधानजक होगा बल्कि आपका काफी समय भी बचाएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि देश को बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है।

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मार्च, 2023) को इस एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे। पीएम के अनुसार, यह कनेक्टिविटी से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो दक्षिण भारतीय सूबे के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

संबंधित खबरें

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, यह प्रगति का हाईवे है। बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस-वे के निर्माण (इसमें NH-275 का एक हिस्सा भी शामिल है) में चार रेल ओवरब्रिज, नौ अहम पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास और ओवरपास का विकास भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed