Exclusive: बेंगलुरु विपक्षी एकता की इनसाइड स्टोरी, जानिए किन मुद्दों को सुलझाएंगी 26 विपक्षी पार्टियां

Opposition Meeting: बेंगलुरु की बैठक इस लिहाज से खास है कि इसमें यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी शामिल हो रही हैं। ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि गठजोड़ का चेयरपर्सन उन्हीं का हो क्योंकि वो सबसे बड़ा दल हैं। बाकी विपक्षी दल पर भी ये निर्भर करेगा वो किसे चुनें।

Opposition Parties Meet

Opposition Parties Meet: विपक्षी एकता के बैठक का दूसरा एडिशन आज से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है। इस बार ये बैठक कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में है। पटना की बैठक में परफेक्ट पिक्चर फ्रेम पेश करने के बाद अब बारी बड़े मसलों को सुलझाने की है। टाइम्स नाउ नवभारत पर आपको हम सिलसिलेवार तरीके से इस बैठक की इनसाइड डिटेल देने जा रहे हैं।

सोनिया गांधी ही बनेंगी विपक्षी एकता की नेता!

बेंगलुरु की बैठक इस लिहाज से खास है कि इसमें यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी शामिल हो रही हैं। ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि गठजोड़ का चेयरपर्सन उन्हीं का हो क्योंकि वो सबसे बड़ा दल हैं। बाकी विपक्षी दल पर भी ये निर्भर करेगा वो किसे चुनें। हालांकि सोनिया गांधी के नाम पर किसी दल को ऐतराज नहीं है क्योंकि वो पीएम पद की दावेदार नहीं है। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंध ही रहे या कोई और नाम रखा जाए, ये कांग्रेस ने बाकी के विपक्षी दलों पर छोड़ दिया है।

संयोजक के नाम पर भी होगी चर्चा

गठबंधन के चेयरपर्सन के अलावा संयोजक के नाम पर भी मीटिंग में चर्चा होगी। पिछली बार कुछ दलों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया था। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक अगर नीतीश के नाम पर सहमति बनती है तो कांग्रेस इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

End Of Feed