Opposition Meeting: विपक्ष की महाबैठक आज, शामिल होंगी 24 पार्टियां, डिनर में नहीं जाएंगी ममता, शरद पवार पर सस्पेंस

Opposition Meeting: इस बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस और आप के बीच समझौता हो गया। कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश पर आप के साझ जाने का ऐलान किया, जिसके बाद आप ने घोषणा की कि वो बेंगलुरु में होने वाली मीटिंग में शामिल होगी।

आज बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक (फाइल फोटो)

Opposition Meeting: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है। इस बैठक में 24 पार्टियां शामिल होंगी। कहा जा रहा है कि पटना की बैठक असफल रही थी, जिसके बाद ये बैठक, विपक्ष के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जा सकती है।

डिनर में ममता नहीं होंगी शामिल

विपक्षी दलों की मीटिंग के दौरान होने वाली डिनर में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। वही पार्टी में टूट का सामना कर रहे शरद पवार के भी इसमें शामिल होने पर सस्पेंस है।

End Of Feed