Opposition Meeting: विपक्ष की महाबैठक आज, शामिल होंगी 24 पार्टियां, डिनर में नहीं जाएंगी ममता, शरद पवार पर सस्पेंस
Opposition Meeting: इस बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस और आप के बीच समझौता हो गया। कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश पर आप के साझ जाने का ऐलान किया, जिसके बाद आप ने घोषणा की कि वो बेंगलुरु में होने वाली मीटिंग में शामिल होगी।
आज बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक (फाइल फोटो)
Opposition Meeting: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है। इस बैठक में 24 पार्टियां शामिल होंगी। कहा जा रहा है कि पटना की बैठक असफल रही थी, जिसके बाद ये बैठक, विपक्ष के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें- शरद पवार से बिन बुलाए मिलने पहुंचे अजित पवार और उनके साथी, मांगा आशीर्वाद; उधर सुप्रिया ने किया जयंत पाटिल को फोन
डिनर में ममता नहीं होंगी शामिल
विपक्षी दलों की मीटिंग के दौरान होने वाली डिनर में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। वही पार्टी में टूट का सामना कर रहे शरद पवार के भी इसमें शामिल होने पर सस्पेंस है।
विपक्षी कुनबे में बिखराव
इस मीटिंग से पहले ही विपक्षी कुनबे में बिखराव देखने को मिल रहा है। विपक्ष के ताकतवर चेहरों में से एक शरद पवार की पार्टी एनसीपी टूट चुकी है, उनके ही भतीजे उसे बागी होकर एनडीए के साथ जा मिले हैं और भाजपा के साथ महाराष्ट्र में सरकार में शामिल हो गए हैं। जीतन राम मांझी, ओम प्रकाश राजभर और चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो चुके हैं।
बैठक की महत्व
मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी दल भाजपा की नीतियों के खिलाफ देश भर में एक संयुक्त आंदोलन की योजना बनाएंगे। खासकर महाराष्ट्र में राकांपा के विभाजन के बाद। विपक्षी नेता भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता को आगे बढ़ाने के लिए कदमों की घोषणा भी इस बैठक के बाद कर सकते हैं। 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक किसी भी मुकाम पर पहुंचने में असफल रही थी, जिसके बाद इस बैठक से विपक्ष को काफी उम्मीदें हैं।
बैठक से पहले आप कांग्रेस के बीच समझौता
इस बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस और आप के बीच समझौता हो गया। कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश पर आप के साझ जाने का ऐलान किया, जिसके बाद आप ने घोषणा की कि वो बेंगलुरु में होने वाली मीटिंग में शामिल होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited