देश का ये रेलवे स्टेशन बन रहा विश्व स्तरीय स्टेशन, 377 करोड़ का बजट, छत पर होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

रेल मंत्री ने कहा कि यशवंतपुर में एक बड़ा पुनर्विकास कार्य शुरू किया गया है जहां इसे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 377 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

Yesvantpur Railway Station: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु में यशवंतपुर रेलवे स्टेशन को 377 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। वैष्णव ने कार्य की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा कि रेलवे स्टेशन की छत पर प्लाजा होगा जिसमें बच्चों के खेलने और उत्पादों की बिक्री का स्थान होगा। रेल मंत्री ने इसे देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में से एक बताते हुए कहा कि यह स्टेशन बेंगलुरु (सिटी स्टेशन), हसन, तुमकुरु, हुबली-धारवाड़ और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का यातायात संभालेगा।

377 करोड़ रुपये का बजट

उन्होंने कहा कि यशवंतपुर में एक बड़ा पुनर्विकास कार्य शुरू किया गया है जहां इसे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 377 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि स्टेशन के दोनों भागों को जोड़ दिया जाएगा। दोनों तरफ से प्रवेश हो सकेगा और इसकी छत पर एक प्लाजा होगा। इस चौड़े और बड़े प्लाजा पर लोग आराम कर सकते हैं, बच्चे खेल सकते हैं, स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया और बेचा जा सकता है। जैसा हमने दुनियाभर में देखा है, उसी तरह के रेलवे स्टेशन के रूप में यशवंतपुर को विकसित किया जा रहा है।

शहर के दोनों किनारों को जोड़ने का लक्ष्य

रेल मंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का शहर के दोनों किनारों को रेलवे स्टेशन के माध्यम से जोड़ने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने रेलवे दल को सोमवार को यह भी सूचित किया था कि यह स्टेशन आने वाले 20-30 वर्षों में भारी यातायात को संभालेगा क्योंकि इससे उपनगरीय, मुख्य रेलवे लाइन और मेट्रो जुड़ रही हैं। वैष्णव ने कहा कि आने वाले वर्षों में अतिरिक्त यातायात को संभालने के लिए हमें जमीन उपलब्ध रखनी चाहिए। अगर कहीं एक मीटर भी जमीन उपलब्ध हैं तो उसे भविष्य में विस्तार के लिए खाली रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी संभव हो रेलवे को 'मास्टर प्लान' इस तरह से बनाने के प्रयास करना चाहिए जिससे वर्तमान में विस्तार हो सके।

End Of Feed