होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bennett University और University of Waikato के बीच हुई रणनीतिक शैक्षणिक साझेदारी

मशहूर बेनेट यूनिवर्सिटी ने न्यूजीलैंड की वाइकाटो यूनिवर्सिटी के साथ एक MoU किया है। इसके साथ दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान और ज्वाइंट रिसर्च के साथ ही छात्रों को वैश्विक अनुभव भी मिलेगा। इस समझौते से दोनों देशों के शैक्षणिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर और द टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने इस समझौते के महत्व के बारे में जानकारी दी।

Bennett University and the University of WaikatoBennett University and the University of WaikatoBennett University and the University of Waikato

Bennett University और University of Waikato, New Zealand के बीच हुआ समझौता

बेनेट यूनिवर्सिटी ने न्यूजीलैंड की वाइकाटो यूनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) को औपचारिक रूप दिया है। इसके तहत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान, ज्वाइंट रिसर्च इनिशिएटिव, दोनों संस्थानों के बीच छात्रों की गतिशीलता होगी। यह समझौता भारत और न्यूजीलैंड के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूती प्रदान करता है, जो अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार यानी इनोवेशन के लिए साझा प्रतिबद्धता पर जोर देता है।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफन लक्सन (Rt Hon Christopher Luxon) ने इस पार्टनरशिप का स्वागत किया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत बनाने से होने वाले व्यापक लाबों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, 'मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि दोनों देशों के बीच संबंध लगातार बढ़ रहे हैं, विशेषतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में। न्यूजीलैंड और भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच मजबूत सहयोग प्रतिभाओं, विचारों और नवाचार के दोतरफा आदान-प्रदान का समर्थन करता है। इससे न सिर्फ अकादमिक और शोध परिणाम बेहतर होंगे, बल्कि छात्रों के लिए मूल्यवान अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और करियर विकल्प भी पैदा होंगे।'

वाइकाटो यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, प्रोफेसर नील क्विगली (Professor Neil Quigley) ने इस साझेदारी के महत्व पर जोर डाला। उन्होंने कहा, इस तरह की साझेदारियां विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और सार्थक वैश्विक शैक्षणिक संबंध बनाने के लिए वाइकाटो यूनिवर्सिटी के समर्पण को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित करता है। इन साझेदारियों से हमारे छात्रों और स्टाफ को मिलने वाले अवसर को लेकर हम उत्साहित हैं। यह साझेदारी अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक संपर्क के हमारे साझा दृष्टिकोण का प्रमाण है।

End Of Feed