Bennett University Convocation: सीएम योगी ने बताया- गोरखपुर में किस तरह किया इंसेफलाइटिस पर काबू, कैसी-कैसी थीं चुनौतियां
सीएम योगी ने कहा, जापान में इंसेफलाइटिस की वैक्सीन 1905 में बन गई थी। गोरखपुर में इस वैक्सीन को आने में 100 साल लगे। 2005 में वैक्सीन आई लेकिन वह भी हमें पूरी मात्रा में नहीं मिल पाया।
बेनेट यूनिवर्सिटी में सीएम योगी
Bennett University Convocation: बेनेट यूनिवर्सिटी के 5वें वार्षिक दीक्षांत समारोह 2023 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि किस तरह सरकार के प्रयासों से गोरखपुर में इंसेफलाइटिस पर काबू पाया गया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महमारी का जिक्र करते हुए कहा कि मजबूत लीडरशिप में ही भारत इससे निपट पाया। सीएम योगी ने उस दौर का जिक्र करते हुए कहा, जब मैं सांसद बना तो एक कार्यकर्ता ने कहा कि क्या मैंने कभी मेडिकल कॉलेज का कभी दौरा किया है। इसके बाद मैंने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। वहां बहुत दुर्व्यवस्था थी। अस्पताल प्रशासन ने कोशिश की कि मैं वहां नहीं जा पाऊं। जून का महीना था, भीषण गरमी थी, टॉयलेट चोक थे। एक-एक बेड पर चार-चार बच्चे लेटे थे। प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज से अपने घर जा चुके थे। मैंने उनसे मिलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। मैंने राज्य सरकार के सामने भी मुद्दा उठाया।
संसद में नहीं मिला मामला उठाने का मौका
सीएम योगी ने कहा, संसद में मैंने मामला उठाने का प्रयास किया, लेकिन मौका नहीं मिला, कहा गया कि ये राज्य का मामला है। फिर मुझे 2-3 वर्षों बाद संसद में मामला उठाने का मौका मिला। मुझे आश्चर्य होता था कि उस समय इस बीमारी (इंसेफलाइटिस) को देखते हुए स्थानीय स्तर पर, राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर जो संवेदना होनी चाहिए थी वो नहीं दिखी। संसद चलती थी, तो मैं किसी न किसी तरह इस मामले को बहस में शामिल कराता था। तब जुलाई से लेकर नवंबर के बीच 1200-1500 बच्चों की मौत होती थी। लोग दहशत में जीते थे।
गोरखपुर में वैक्सीन आने में 100 साल लगे
उन्होंने कहा, जापान में इंसेफलाइटिस की वैक्सीन 1905 में बन गई थी। गोरखपुर में इस वैक्सीन को आने में 100 साल लगे। 2005 में वैक्सीन आई लेकिन वह भी हमें पूरी मात्रा में नहीं मिल पाया। 2017 में हमारी सरकार बनी तो मुझे ही सीएम बना दिया तो मैंने खुद से पूछा कि जो 40 साल से जो समाधान नहीं हो पाया, मैं क्या कर पाऊंगा। मेरे लिए तो 5 साल का समय है। तब अनुभव मेरे काम आया। मैंने सीएम बनते हैं विभागों में समन्वय कराया। स्वास्थ्य विभाग को नोडल एजेंसी बनाया, साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं कराईं। इसके बाद परिणाम आया कि जिस बीमारी से हर साल 1200-1500 मौतें होती थी, अब मुझे बताते हुए गर्व होता है कि आज इंसेफलाइटिस से बीमारी जीरो है। इनसेफेलाइटिस को नियंत्रित करने के लिए हमें प्रयास करने पड़े। 100 साल तक बच्चों को टीका नहीं मिल पाया।
भारत ने बनाई कोरोना का वैक्सीन
सीएम ने कहा, दूसरी तरफ है सदी की सबसे बड़ी महामारी। कोरोना महामारी के दौरान आपने देखा होगा। पहले दिन से प्रधानमंत्री जी ने एक-एक काम को अपने हाथ में लिया। सभी राज्यों के साथ संवाद बनाया। साथ ही देश को जोड़कर नेतृत्व प्रदान किया। यह दुनिया में अद्भुत था। जरूरतमंदों को फ्री में राशन दिया, भरण-पोषण सुविधा भी दी। कोरोना के दौरान इसकी दो बेहतरीन वैक्सीन भी इसी लीडरशिप में भारत ने उपलब्ध करवाई और महामारी को नियंत्रित किया। इस प्रकार के कार्य को एक मंच देने की आवश्यकता है, आज उस पर फोकस करने की आवश्यकता है, हर इंस्टीट्यूशन को इसके साथ जुड़ने की आवश्यकता है।
बेनेट यूनिवर्सिटी ने मानक स्थापित किए
जो चीजें अपने स्थापना के एक छोटे से कालखंड के दौरान ही बेनेट यूनिवर्सिटी ने स्थापित किए हैं, जो मानक स्थापित किए हैं, जिस दिशा में वह आगे बढ़ा है, मेरा यह मानना है कि आने वाले समय में इस प्रकार के संस्थान, इस प्रकार के विश्वविद्यालय न सिर्फ वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी के रूप में बल्कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी अपना झंड़ा गाडे़ंगे। हमने यहां के स्टार्टअब को इंक्यूबेटर के साथ उनके द्वारा सहभागिता के माध्यम से जो बेहतरी परिणाम सामने आए हैं, उसे भी हमने देखा है। इस दिशा में किए जाने वाले प्रयास भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी को शुरू और 13 फरवरी को होगा खत्म
स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ अली खान हूं...ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बताई हमले वाली रात की आंखों देखी, नहीं लिया किराया
MUDA घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, धनशोधन मामले में 300 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क
किसी टाइगर की तरह अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान, रीढ़ की हड्डी से दो मिमी. दूर धंसा था चाकू, डॉक्टरों ने किए खुलासे
EXCLUSIVE: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा, जूना अखाड़े से क्यों कर दिया गया बाहर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited