भागलपुर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, VIP गेस्ट रूम में लगी आग,सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए सभी यात्री

Bhagalpur railway station Fire: ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल हादसे के बाद बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। वीआईपी गेस्ट रूम में आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर वीआईपी गेस्ट रूम में आग लगी

Bhagalpur railway station Fire: ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक वीआईपी गेस्ट रूम में आग लग गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने आगे बताया कि आग में किसी के हताहत होने या घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। आग रविवार दोपहर 12.30 बजे लगी।

रेलवे अधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन के विशेष अतिथि कक्ष में अचानक आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। कुमार ने कहा कि आग पर कुछ देर बाद काबू पा लिया गया। आग में कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे से जुड़ी कोई भी हादसा लोगों के दिलो दिमाग में डर का माहौल उत्पन्न कर देता है। ऐसा ही भागलपुर रेलवे स्टेशन में आग की खबर सुनकर लोगों में दहशत फैल गई।

End Of Feed