इस्लाम से भी पहले धर्मग्रंथों में संभल का जिक्र, भगवा मेरी पहचान है और मुझे इस पर गर्व है, एक दिन पूरी दुनिया इसे अपनाएगी...बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने धर्मग्रंथों में मिलता है, जो इस्लाम से भी पहले के हैं। संभल में हरि विष्णु का मंदिर 1526 में नष्ट कर दिया गया था...

Yogi ji

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Bhagwa Is My Identity: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल और सनातन धर्म पर अपनी खरी-खरी बात सामने रखी। लखनऊ में मीडिया कार्यक्रम में यूपी सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि किसी की आस्था पर जबरन कब्ज़ा करना, उनकी आस्थाओं को कुचलना अस्वीकार्य है, खासकर तब जब हम संभल के बारे में सच्चाई जानते हैं। सीएम ने कहा कि संभल एक ऐतिहासिक सच्चाई का प्रतिनिधित्व करता है, और मैंने हमेशा इसके बारे में खुलकर बात की है।

सीएम योगी ने कहा कि भगवा मेरी पहचान है, सनातन धर्म की पहचान है और मुझे इस पर गर्व है। एक दिन पूरी दुनिया इसे अपनाएगी। उन्होंने कहा कि संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने धर्मग्रंथों में मिलता है, जो इस्लाम से भी पहले के हैं। संभल में हरि विष्णु का मंदिर 1526 में नष्ट कर दिया गया था

संभल का जिक्र 5,000 साल पुराने ग्रंथों में भी

सीएम ने कहा, संभल का उल्लेख 5,000 साल पुराने ग्रंथों में किया गया है। उनमें भगवान विष्णु के भावी अवतार का उल्लेख है। दूसरी ओर, इस्लाम का उदय केवल 1,400 साल पहले हुआ। मैं ऐसी चीज़ की बात कर रहा हूं जो इस्लाम से कम से कम 2,000 साल पुरानी है। इन बातों के सबूत सदियों से मौजूद हैं। याद कीजिए, 1526 में संभल में भगवान विष्णु का मंदिर तोड़ा गया था। दो साल बाद, 1528 में अयोध्या में राम मंदिर को भी तोड़ दिया गया था।

आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिका ‘ऑर्गनाइजर’ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम 'मंथन: कुंभ और उसके आगे' में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों कृत्य एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे। आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में हर धर्म और पूजा पद्धति में कुछ अच्छे गुण होते हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी की आस्था को जबरन छीनना और उनकी मान्यताओं को कुचलना अस्वीकार्य है - खासकर जब हम संभल के बारे में सच्चाई जानते हैं।

मैं योगी हूं, हर संप्रदाय, समुदाय और पूजा पद्धति का सम्मान करता हूं

संभल में पिछले नवंबर में अदालत के आदेश के बाद एक मस्जिद के सर्वेक्षण के कारण तनाव बना हुआ है। कुछ लोगों का दावा है कि यह मस्जिद एक ध्वस्त मंदिर पर बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल एक ऐतिहासिक सत्य का प्रतिनिधित्व करता है, और उन्होंने हमेशा इसके बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, मैं योगी हूं। मैं हर संप्रदाय, समुदाय और पूजा पद्धति का सम्मान करता हूं। अगर आप गोरखनाथ पीठ जाएं, तो आप देखेंगे कि वहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है। सभी जाति, क्षेत्र और संप्रदाय के लोग एक साथ बैठकर एक ही थाली में भोजन करते हैं। हमारे पूज्य संत, चाहे वे किसी भी धर्म से जुड़े हों, एक साथ बैठकर भोजन करते हैं और उन्हें समान सम्मान मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, इसलिए मैं कहता हूं कि भारत की वैदिक परंपरा की भावना, जैसा कि उपनिषदों में व्यक्त किया गया है, हमारे अंदर गहराई से समाहित है। पूजा की हर पद्धति, चाहे वह सनातन धर्म से जुड़ी हो या दुनिया के किसी भी अन्य धर्म से, उसमें कुछ अंतर्निहित अच्छाइयां होती हैं, यही वजह है कि इतने सारे लोग उनका पालन करते हैं। विपक्षी दलों और आलोचकों की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, इन लोगों को पहले धर्मग्रंथों को पढ़ना चाहिए, उसके बाद ही मुझे उन पर बहस करने की चुनौती देनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited