Job in Punjab: पंजाब में मान सरकार ने पहले साल 28362 नौजवानों को सरकारी नौकरियों देकर रचा नया 'कीर्तिमान'

Punjab Bhagwant Mann government News:मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सभी उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर किया गया है और यह नौकरी उनकी सख़्त मेहनत का नतीजा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब राज्य पावर निगम लिमटेड के 1320 सहायक लाईनमैनों को नियुक्ति पत्र सौंपे

मुख्य बातें
  1. PSPCL के 1320 सहायक लाईनमैन को नियुक्ति पत्र सौंपे
  2. आम आदमी और राज्य की भलाई के लिए हर संभव यत्न करने का प्रण लिया
  3. नौजवानों के विदेश जाने के रुझान को रोकने के लिए राज्य सरकार कर रही है प्रयास

Bhagwant Mann Government New Record: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब राज्य पावर निगम लिमटेड (PSPCL) के 1320 सहायक लाईनमैनों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुये कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल में 28362 नौजवानों को सरकारी नौकरियों देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टैगोर भवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को रूबरू होते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी चुने गए उम्मीदवारों के लिए बहुत अहम ज़िम्मेदारी लेकर आती है क्योंकि उन्होंने मिशनरी भावना के साथ समाज की सेवा करनी होती है।

संबंधित खबरें

भगवंत मान ने पंजाब सरकार की तरफ से नौजवानों को परिवार का हिस्सा बनने पर स्वागत करते हुये उम्मीद जतायी कि वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी और समर्पण भावना के साथ निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं होता और सिर्फ़ सख़्त मेहनत से ही आम व्यक्ति अपने सपने पूरे कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह नौकरी उनकी आखिरी मंजिल नहीं है क्योंकि उनके जीवन में अभी बहुत पड़ाव पार करने हैं। भगवंत मान ने कहा कि नये चुने गए उम्मीदवारों को अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए और सफलता किसी न किसी रूप में उनके हाथ ज़रूर आयेगी।

संबंधित खबरें

CM ने नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों की संगत से दूर रहने के लिए भी कहा

संबंधित खबरें
End Of Feed