विज्ञापनों के सीएम हैं भगवंत मान- नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला, कहा- वित्तीय आपातकाल लगना तय

चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान सिद्धू मान सरकार पर भड़के दिखे। इस दौरान सिद्धू ने बिजली की दरों को लेकर कई दावे किए।

sidhu bhagwant mann

नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान को बताया विज्ञापनों की सीएम

पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से भगवंत मान सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने इस बार बिजली की दरों को लेकर आप सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवंत मान सिर्फ अखबारों और विज्ञापनों के सीएम हैं और कुछ नहीं। पंजाब में वित्तीय आपातकाल लगना तय है।

ये भी पढ़ें- Delhi Odd Even FAQ: ऑड-ईवन से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, कब से कब तक और किसे मिलेगी छूट, जानिए सबकुछ

राज्यपाल से मुलाकात के बाद हमला

चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान सिद्धू मान सरकार पर भड़के दिखे। इस दौरान सिद्धू ने बिजली की दरों को लेकर कई दावे किए।

क्या बोले सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- ''बिजली की स्थिति देखिए. पंजाब 30,000 करोड़ रुपये की बिजली औसतन 12 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीद रहा है। बाजार में यह 2.5 या 3 रुपये प्रति यूनिट है। पीक सीजन में पंजाब 19 या 21 रुपये में बिजली खरीद रहा है... आपने कहा था कि आप सत्ता में आते ही पीपीए (पावर परचेज एग्रीमेंट) रद्द कर देंगे... इस साल फिर पीएसपीएल (पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) 5000 करोड़ रुपये के घाटे में है... यह एक चरमराती हुई शासकीय व्यवस्था है। यह चरमरा जाएगी और वित्तीय आपातकाल लगना तय है... वह (भगवंत मान) अखबार के सीएम हैं और विज्ञापन। और कुछ नहीं..."

शराब नीति पर भी घेरा

इससे पहले सिद्धू ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना करते हुए राज्य की उत्पाद शुल्क नीति की जांच की मांग की थी। दिल्ली में शराब नीति में गड़बड़ी के कारण केजरीवाल तक ईडी के रडार पर हैं। इसी को लेकर सिद्धू ने पंजाब में भी मोर्चा खोल रखा है। सिद्धू ने मांग की थी कि पंजाब की उत्पाद शुल्क नीति दिल्ली के समान है और इसलिए इसकी गहन जांच की जानी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited