नहीं रहे 'हीरो' भैरों सिंह राठौर: '71' की जंग में PAK के 30 फौजियों को अकेले कर दिया था ढेर; फिल्म में भी दिखा था किरदार

Who was Bhairon Singh Rathore: विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर राठौड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। साथ ही देश के लिए उनके योगदान की सराहना करते हुए सैल्यूट भी किया था।

bhairon singh rathore

भैरो सिंह राठौर बीमार थे। राजस्थान के जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Who was Bhairon Singh Rathore: भैरों सिंह राठौड़ नहीं रहे। सोमवार (19 दिसंबर, 2022) को उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 81 साल के थे और बीते कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्हें चेस्ट पेन (सीने में दर्द) और बुखार की समस्या हुई थी। आनन-फानन इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

सेना मेडल से सम्मानित सिंह के शौर्य और साहस को सूबे से लेकर देश ने जाना और माना था। कुछ समय पहले पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की थी। राठौर भारत और पाकिस्तान के बीच लोंगेवाला में हुई जंग (1971) के योद्धा भी थे और हीरो भी। रोचक बात है कि उन्होंने अकेले अपने दम पर तब 30 जवानों को ढेर कर दिया था।

कौन थे भैरों सिंह राठौर? PHOTOS में देखें उनकी कहानी और जिंदगानी

बहादुरी के लिए उन्हें साल 1972 में सेना की ओर से मेडल भी दिया गया था। यही नहीं, उन्हें अपनी वीरता के लिए और सम्मान व पुरस्कार दिए गए थे। आज भी जब बीएसएफ का रिकॉर्ड देखा जाता है, तो साफ पता चलता है कि उस वक्त उनके सामने करो या मरो की स्थिति वाला संकल्प था।

वह न केवल इस अप्रोच की वजह से सेना बल्कि देश के युवाओं और नौजवानों के बीच भी बड़ी प्रेरणास्रोत के रूप में उभरे थे। रियल लाइफ के अलावा उनका किरदार और पहचान रील लाइफ में भी हीरो जैसी थी। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म बॉर्डर में उनका किरदार निभाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited