Bhajan Lal Rajasthan New CM: बीजेपी का अनूठा प्रयोग,राजस्थान का लाल...भजनलाल, पहली दफा के विधायक को CM की कमान
Rajasthan CM Bhajan Lal Latest News: भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए और अब राजस्थान के मुख्यमंत्री बन गए हैं, उनके बारे में जानें ये खास बातें
भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma News: काफी उहा-पोह के बाद आखिर राजस्थान को नया सीएम (Rajasthan New CM) मिल गया है, जी हां भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे गौर हो कि भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा (Sanganer Assembly) से पहली बार विधायक चुने गए है। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी।
काफी देर चले घटनाक्रम में भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम का चुनाव हुआ, भजनलाल (Bhajan Lal Sharma) ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। भजनलाल राजस्थान भाजपा में महामंत्री हैं, 56 साल के शर्मा सांगनेर से विधायक हैं। वह पहली बार विधायक बने है, भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा (Sanganer Assembly) से पहली बार विधायक चुने गए है।
बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया था, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के डिप्टी सीएम होंगे वहीं वासुदेव देवनानी स्पीकर बनाए गए हैं।
भजन लाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं
भजन लाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं और चार बार राजस्थान बीजेपी के महासचिव रह चुके हैं, चुनाव आयोग के दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी सालाना इनकम 11.1 लाख रुपये है।भजन लाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक है, पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा की नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited