Bhajanlal Sharma: 'भगवान की इच्छा', भजनलाल शर्मा की मां ने बेटे को सीएम पद मिलने पर यूं जताई खुशी-Video

Bhajanlal Sharma video: राजस्‍थान में बीजेपी की व‍िधायक दल की बैठक में मुख्‍यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है, 56 वर्ष वर्षीय भजन लाल की मां इससे बेहद खुश हैं।

Bhajanlal Sharma Mother video

56 वर्ष वर्षीय भजन लाल की मां इससे बेहद खुश हैं

भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। 56 साल के भजन लाल शर्मा ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में सांगानेर से जीत दर्ज की थी, भजन लाल की मां इससे बेहद खुश हैं वहीं भजन लाल के रिश्तेदार और परिचितों में इसे लेकर खुशी की लहर है। घोषणा पर भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ने कहा, "यह भगवान की इच्छा से हुआ है...मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।"

Bhajan Lal Net Worth: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल पर है 46 लाख रुपये की देनदारी, जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ

घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शर्मा की पत्नी गीत शर्मा ने जयपुर में कहा, "मैं जनता और सभी नेताओं को धन्यवाद देती हूं। यह मोदी जी द्वारा दिया गया आशीर्वाद है..."

भजनलाल शर्मा सांगानेर से पहली बार विधायक बने हैं

भजनलाल शर्मा सांगानेर से पहली बार विधायक बने हैं और चार बार भाजपा के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। पार्टी ने दो उपमुख्यमंत्रियों - दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा की भी घोषणा की, जबकि वासुदेव देवनानी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पार्टी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में जयपुर में पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद की गई।

यह भूमिका सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद

शर्मा ने उन्हें यह भूमिका सौंपने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि राजस्थान के सभी विधायक निश्चित रूप से लोगों की उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे जो भाजपा के साथ हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी क्षेत्रों में राजस्थान का समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे।" भाजपा द्वारा भजनलाल शर्मा को राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तय करने के बाद, शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और बताया जाता है कि उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited