Bharat Atta: सिर्फ 27.50 रुपये प्रति किलो में खरीदिए बढ़िया क्वालिटी का आटा, इन जगहों पर बेच रही मोदी सरकार

Bharat Atta: केंद्र ने सोमवार को भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

भारत आटा की बिक्री शुरू

Bharat Atta: मोदी सरकार जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से सस्ता आटा बेचना शुरू कर दी है। इस आटे की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो है, जो बाजार में मिलने वाले आम आटे से काफी सस्ता है। इसे देश में कई निर्धारित जगहों पर बेचा जा रहा है।

कहां मिलेगा सस्ता आटा

केंद्र ने सोमवार को भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed