भारत बंद का सबसे ज्यादा असर कहां? जानिए यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ का हाल

North India: भारत बंद को लेकर देशभर के अलग-अलग राज्यों और शहरों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तर भारत के कई शहरों में भारत बंद का अच्छा खासा असर देखा जा रहा है। देश के कई हिस्सों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन किया है।

किस राज्य में भारत बंद का कितना दिख रहा असर?

Impact on Bharat Bandh: एससी, एसटी आरक्षण में उच्चतम न्यायालय द्वारा क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा व भीम आर्मी द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इस बंद का समर्थन विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी किया है, जिससे इसका प्रभाव कई शहरों में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।

पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग पर कर दिया सड़क जाम

बिहार के जहानाबाद में इसका असर सुबह से ही दिखाई देने लगा। यहां के प्रमुख मार्गों, विशेषकर पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ऊंटा मोड़ के पास बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया। इस जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत बंद समर्थकों ने सरकार से मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को एक अध्यादेश के माध्यम से रद्द किया जाए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया। बता दें, बिहार में केंद्रीय कॉन्स्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) कई जिलों में पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सिपाही पद के लिए बुधवार को भर्ती परीक्षा भी आयोजित कर रहा है।
End Of Feed