'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को अचानक बीच में छोड़ कहां चले गए थे राहुल गांधी? जानें वहां क्या किया

Bharat Jodo Nyay Yatra: वाराणसी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को बीच में ही छोड़ राहुल गांधी अचानक अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड चले गए थे। मानव-पशु संघर्ष को देखते हुए कांग्रेस नेता ने ये फैसला लिया। उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और उनसे मदद मांगी। आपको सारा माजरा समझाते हैं।

राहुल गांधी अचानक पहुंचे वायनाड।

Rahul Gandhi News: क्या आप जानते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक वाराणसी में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को बीच में ही छोड़कर कहां चले गए थे? दरअसल, वो एकाएक अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना हो गए थे। वहां हो रहे लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया था। आपको बताते हैं कि राहुल ने वहां क्या-क्या किया।

राहुल ने पीड़ितों को दिया मुआवजा देने का आश्वासन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में जंगली जानवरों के हमलों में तीन लोगों की मौत पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद, रविवार को जिले के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और उनसे मदद मांगी। राहुल गांधी ने पीड़ितों को बिना किसी देरी के मुआवजा देने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी वायनाड से सासंद हैं।

यात्रा को बीच में ही छोड़कर वायनाड पहुंचे थे राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में मानव-पशु संघर्ष के समाधान की मांग कर रहे स्थानीय लोगों के उग्र होते विरोध के मद्देनजर वाराणसी में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अचानक बीच में ही छोड़कर वायनाड पहुंचे। कलपेट्टा में जिला अधिकारियों के साथ आकलन बैठक के बाद उन्होंने कहा कि उनका मानव-पशु संघर्ष के मुख्य मुद्दे से भटककर राजनीति करने का इरादा नहीं है।

End Of Feed