भारत जोड़ो यात्रा: एक किमी की पदयात्रा में मां-बेटे के प्रेम की दिखी झलक

सोनिया गांधी कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ीं और करीब 1 किमी तक पदयात्रा कीं। कांग्रेस ने कहा कि 2024 में बीजेपी की सीटों में गिरावट का आगाज हो चुका है।

भारत जोड़ो यात्रा का सोनिया गांधी बनीं हिस्सा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो अपने पुत्र राहुल गांधी के साथ करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलीं तो इस दौरान कई बार मां और बेटे के प्रेम की झलक देखने को मिली। पदयात्रा के दौरान की माता और पुत्र के स्नेह से जुड़ी कई तस्वीरों को कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा भी किया।पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनके परिवार के असर वाले क्षेत्र मांड्या में राहुल गांधी और अन्य भारत यात्रियों ने सुबह के समय पदयात्रा आरंभ की तो उनके साथ सोनिया गांधी भी पैदल चलीं। राहुल गांधी ने पदयात्रा की मां के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, ‘‘हम पहले भी तूफानों से कश्ती निकाल कर लाए हैं हम आज भी हर चुनौतियों की हदें तोड़ेंगे, मिलकर भारत जोड़ेंगे।

1 किमी की पदयात्रा में मां-बेटे का प्रेम झलका

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहीं सोनिया गांधी भले ही करीब एक किलोमीटर पैदल चली हों, लेकिन इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का उत्साह और बढ़ गया।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सोनिया गांधी जी के इस यात्रा में शामिल होने से आज लोगों का उत्साह और बढ़ गया है। कर्नाटक में जनता की बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।मांड्या के पांडवपुरम इलाके में जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी साथ पदयात्रा कर रहे थे तो कई मौकों पर मां-बेटे के बीच के प्रेम और वात्सल्य की झलक साफ देखने को मिली।पदयात्रा के दौरान जब राहुल गांधी को यह पता चला कि उनकी मां के जूते का फीता खुल गया है तो उन्होंने तत्काल झुककर इसे बांधा।

End Of Feed