Bharat Jodo Yatra: राहुल बोले- हमारे लोगों ने कश्मीरियत को गंगा में डाला और उत्तर प्रदेश में फैलाया

राहुल गांधी ने कहा, यात्रा के दौरान मुझे कुछ महिलाएं भी मिली और उसने अपना दर्द बयां किया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है उनके साथ छेड़छाड़ हुआ है काफी रोई मैंने उनसे कहा कि मैं उन महिलाओं के दर्द को पुलिस को बताऊं महिलाओं ने मुझसे कहा उनके साथ हुए बलात्कार और छेड़छाड़ पुलिस को नहीं बताया जाए यही देश की सच्चाई है।

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की रैली के समापन अवसर पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी नेता इस तरह जम्मू कश्मीर में पदयात्रा नहीं कर सकता क्योंकि वे डरे हुए हैं। राहुल ने कहा, 'यात्रा के दौरान मेरे घुटने में मुझे बहुत दर्द हुआ लेकिन मैं उसे सहा और चलते रहा, एक दिन तो चलते चलते मुझे ऐसा लगा कि अब मैं चल नहीं पाऊंगा। छोटी बच्ची से प्रेरणा मिला और मैं चलते रहा।' भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'यात्रा के दौरान का एक वाकया मैं आपको बताना चाहता हूं एक बच्चा था जो भीख मांगता था उसके बदन पर कपड़े तक नहीं थे और मेरे साथ के लोगों ने मुझे कहा कि यह बच्चे काफी गंदे हैं इनके पास आपको नहीं जाना चाहिए , मैंने कहा यह गंदे बच्चे हम सबसे ज्यादा साफ है ये एक विचारधारा है।'

कश्मीरियत मेरा घर- राहुल राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे रिश्तेदार कश्मीर से इलाहाबाद गए , कभी अपने घर में नहीं रहा क्योंकि मेरे लिए वह घर-घर नहीं होता है सिर्फ इमारत है। कश्मीरियत मेरा घर है और यह कश्मीरियत है क्या भगवान शिव की सोच है वही कश्मीरियत है थोड़ी गहराई में जाएंगे तो आपको शून्यता का एहसास होगा। इस्लाम में सुन्नता को फना कहा जाता है जिसे भगवान शिव की स्थिति में हम शून्यता कहते हैं इस्लाम में उसे फना कहते हैं। धरती पर यह जो दो सोच है इसके बीच काफी गहरा रिश्ता है और यह सालों से यही कश्मीरियत। मेरा परिवार कश्मीर से गंगा की ओर गया था इलाहाबाद में बिल्कुल गंगा के किनारे मेरा घर है और हमारे लोगों ने कश्मीरीयत को गंगा में डाला और उत्तर प्रदेश में फैलाया।'

End Of Feed