भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू, 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा समाप्त; सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित
Bharat Jodo Yatra Second Phase: भारत जोड़ो यात्रा अब तक 108 दिन और तीन हजार किलोमीटर की यात्रा करके दिल्ली पहुंच चुकी है। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा को कश्मीर तक जाना है। संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि आजादी के बाद इस तरह की कोई यात्रा नहीं हुई है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से होगा शुरू
सुरक्षा को लेकर चिंतित कांग्रेस
यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले आज संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने यात्रा की तैयारियों को लेकर मीडियो को यह जानकारी दी। वेणुगोपाल ने कहा कि यात्रा की सुरक्षा को लेकर संबंधित राज्य सरकारों और गृह मंत्रालय को जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी यात्रा की सफलता को देखकर घबरा गई है। वेणुगोपाल ने ये भी बताया कि कांग्रेस पार्टी 24, 25और26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्लेनरी सेशन करेगी।
108 दिन पूरे
भारत जोड़ो यात्रा अब तक 108 दिन और तीन हजार किलोमीटर की यात्रा करके दिल्ली पहुंच चुकी है। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा को कश्मीर तक जाना है। संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि आजादी के बाद इस तरह की कोई यात्रा नहीं हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि यात्रा 3 से 5 जनवरी तक उत्तरप्रदेश में, 5 से 11 जनवरी तक हरियाणा में, 11 से 20 जनवरी तक पंजाब में, एक दिन हिमाचल में रुकते हुए 30 जनवरी को श्रीनगर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि श्रीनगर के लाल चौक पर फ्लैग होस्टिंग के साथ यात्रा का समापन होगा।
कंटेनरों में बदलाव
यात्रा के दूसरे चरण में मौसम के अनुकूल कंटेनरों में कुछ बदलाव किए गए हैं। यात्रा की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि कश्मीर के LG और पंजाब के मुख्यमंत्री से उन्होंने खुद मुलाकात की है। उन्हे उम्मीद है कि यात्रा को पूरा सुरक्षा मुहैया करवाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है।
कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव
प्रेस वार्ता में वेणुगोपाल ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यात्रा के समापन के बाद अगले महीने 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस का प्लेनरी सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान छह प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिसके ऊपर तीन दिनों तक चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव भी होगा। साथ ही सत्र के दौरान पार्टी संविधान में संशोधन के लिए एक प्रस्ताव भी लाया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस का ये पहला प्लेनरी सत्र होगा। इसमें अध्यक्ष के चुनाव को भी एआईसीसी के द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस बार लंबे अरसे के बाद कांग्रेस कार्यसमिति के चुनाव भी होंगे। पिछली बार ये चुनाव तकरीबन बीस साल पहले हुआ था। पार्टी इस बात की भी तैयारी कर रही है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद इसका फॉलो अप कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिसमें पार्टी के बड़े नेता जिला और ब्लॉक लेवल पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited