भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू, 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा समाप्त; सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित

Bharat Jodo Yatra Second Phase: भारत जोड़ो यात्रा अब तक 108 दिन और तीन हजार किलोमीटर की यात्रा करके दिल्ली पहुंच चुकी है। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा को कश्मीर तक जाना है। संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि आजादी के बाद इस तरह की कोई यात्रा नहीं हुई है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से होगा शुरू

Bharat Jodo Yatra Second Phase: भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार यानी कि 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। यात्रा दिल्ली के मरघट वाले बाबा के मंदिर से शुरू होकर यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल होते हुए 30 जनवरी को कश्मीर के लाल चौक पहुंचेगा।

सुरक्षा को लेकर चिंतित कांग्रेस

यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले आज संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने यात्रा की तैयारियों को लेकर मीडियो को यह जानकारी दी। वेणुगोपाल ने कहा कि यात्रा की सुरक्षा को लेकर संबंधित राज्य सरकारों और गृह मंत्रालय को जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बीजेपी यात्रा की सफलता को देखकर घबरा गई है। वेणुगोपाल ने ये भी बताया कि कांग्रेस पार्टी 24, 25और26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्लेनरी सेशन करेगी।

End Of Feed