मोरबी घटना पर राहुल गांधी का टिप्पणी से इनकार, कहा- हादसे पर राजनीति नहीं; KCR के साथ गठबंधन पर भी कह दी बड़ी बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। तमिलनाडु से शुरू हुई यह यात्रा केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश होते हुए तेलंगाना पहुंच चुकी है। यहां राहुल गांधी लगातार बीजेपी के साथ-साथ टीआरएस पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केसीआर की राष्ट्रीय राजनीति को लेकर भी हमला बोला है।

भारत जोड़ो यात्रा के तहत तेलंगाना में हैं राहुल गांधी

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोरबी वाले हादसे (Morbi Bridge Collapse) पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मोरबी पुल हादसे का राजनीतिकरण करने का कोई भी प्रयास इस घटना में मारे गए लोगों का अपमान होगा।

संबंधित खबरें

दरअसल राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत तेलंगाना में हैं। यहां वो एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। जहां एक पत्रकार ने उनसे मोरबी हादसे को लेकर पूछा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन है? इसी के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- "मैं इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। लोगों ने वहां जान गंवाई है। ऐसा करना उनके लिए अपमानजनक है। इसलिए मैं ऐसा नहीं करने जा रहा हूं।"

संबंधित खबरें

राहुल गांधी से जब इस प्रेस कांफ्रेंस में केसीआर की पार्टी बीआरएस से गठबंधन की बात पूछी गई तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि तेलंगाना के सीएम केसीआर की पार्टी से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस के साथ कांग्रेस के संबंधों का कोई सवाल ही नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed