समापन की ओर भारत जोड़ो यात्रा, 23 विपक्षी दलों को शामिल होने का न्यौता
भारत जोड़ो यात्रा अब समापन की ओर है। विपक्षी एकता का संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने 23 दलों शामिल होने का निमंत्रण भेजा है।
भारत जोड़ो यात्रा अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। यात्रा 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में खत्म होगा। जम्मू कश्मीर में यात्रा 19 जनवरी को जम्मू के कठुआ जिले में पहुंचेगी। 21 जनवरी और 26 जनवरी को यात्रा में विश्राम का दिन होगा। यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से 23 विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया गया है। समापन समारोह में कांग्रेस के कार्यसमिति के सदस्य, सांसद, महासचिव, प्रभारी और मुख्यमंत्री शामिल होंगे। शिवसेना की तरफ से सांसद संजय राऊत, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, NC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अभी तक समापन समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन
भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की एक एडवांस टीम पिछले 15 दिन से इसकी तैयारी में जुटी है। यात्रा की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों से लगातार संपर्क रखा जा रहा है। यात्रा 19 जनवरी को लखनपुर के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसेगी। रात्रि विश्राम वही होगा। अगले दिन हटली मोड़ से चडवाल के बीच 23 किलोमीटर चलेगा और वही रात्रि विश्राम होगा। 21 जनवरी को यात्रा में विश्राम का दिन होगा। अगले दिन 22 जनवरी को हीरानगर से डुग्गर हवेली नानक चाक 21 किलोमीटर की यात्रा होगी। अगले दिन 23 जनवरी को विजयपुर से सतवारी के बीच यात्रा होगी। उस रात सिधरा में रात्रि विश्राम होगा।
विपक्षी दलों को न्यौता
भारत जोड़ो यात्रा 25 जनवरी को बनिहाल पहुंचेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए यात्रा में विश्राम का दिन रहेगा। 27 जनवरी को यात्रा वैली में एंटर करेगा। उसी दिन यात्रा अनंतनाग होते हुए आगे बढ़ेगा और वही रात्रि विश्राम होगा। 28 जनवरी को यात्रा घाटी के अवंतिपुर पहुंचेगा। जहां रात्रि विश्राम भी होगा। 29 जनवरी को शाम को यात्रा श्रीनगर पहुंच जाएगा। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 30 जनवरी यात्रा के समापन समारोह का भव्य कार्यक्रम होगा। 30 जनवरी को श्रीनगर में PCC मुख्यालय में फ्लैग होस्टिंग के साथ यात्रा का समापन होगा। जिसके बाद शेरे कश्मीर स्टेडियम में यात्रा के समापन कार्यक्रम और रैली की जायेगी। जिसमे कांग्रेस और विपक्षी दलों के कई नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का आखरी प्रेस कांफ्रेंस 31 जनवरी को सुबह 11 बजे श्रीनगर में होगा।कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3700 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने आखरी पड़ाव की ओर है। कांग्रेस पार्टी ने समापन समारोह शानदार बनाना चाहती है। लेकिन सुरक्षा की चुनौती और विपक्षी दलों से तालमेल कर भारत जोड़ो यात्रा सफल आयोजन करना अभी बाकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited