Holi Mangal Milan: अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्यों के साथ भारत विकास परिषद का धमाकेदार 'होली मंगल मिलन'
Holi Mangal Milan: इस मौके पर परिषद के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें जानी- मानी गायिका विधि शर्मा की पारंपरिक होली गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित जनसमूह ने रंग-गुलाल के साथ होली के त्योहार का आनंद उठाया और सामाजिक सौहार्द का परिचय दिया।

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित 'होली मंगल मिलन' कार्यक्रम
Holi Mangal Milan: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित 'होली मंगल मिलन' कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में देश के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे। अपने प्रभावशाली संबोधन में उन्होंने सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर जोर देते हुए कहा कि होली के पर्व के माध्यम से आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश सम्पूर्ण समाज में फैलाना चाहिए। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा समाजसेवा और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की।
इसके पश्चात, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने भी समारोह में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'ऐसे आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को पुनर्जीवित करते हैं, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत का अनमोल हिस्सा है।' उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने समारोह में नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
समारोह में विशेष रूप से माननीय सुरेश जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। उन्होंने बताया कि 'सामाजिक विकास एवं संगठनात्मक एकता के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हमें अपनी पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हुए, समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी मजबूती से पहुंचाना चाहिए।' उनके उत्साहवर्धक विचारों ने वहां मौजूद लोगों में उमंग और प्रेरणा की लहर दौड़ा दी।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय आदर्श कुमार गोयल एवं परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपर्क कर्नल सिंह की उपस्थिति भी अहम रही। उनके मार्गदर्शन एवं सानिध्य ने कार्यक्रम को और भी प्रतिष्ठित बनाया।
ये भी पढ़ें- Holi Bhajan Lyrics: आज बिरज में होरी रे रसिया, यहां देखें होली त्योहार के सदाबहार भजन
समारोह में अन्य प्रतिष्ठित अतिथि एवं समाज के विचारशील नेताओं ने भी अपने विचार साझा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक विकास में नई उमंग और जोश का संचार होता है। सभा के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का दृढ़ संकल्प लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

माली में अलकायदा के आतंकी हमलों के बीच 3 भारतीयों का अपहरण; भारत ने की रिहाई की अपील

आज की ताजा खबर Live: PM मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च सम्मान; माली में 3 भारतीयों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर में गूंज रहा बम भोले का जयकारा

Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के एक साल पूरे, भाजपा नेताओं ने बताया 'अयोग्य'

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के साथ 'श्रीरामायण यात्रा' की होगी शुरुआत, ये होंगी सुविधाएं और किराया

'मोदी-मोदी', 'भारत माता की जय...' के नारों से घाना में PM मोदी का भव्य स्वागत-Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited