Elections से पहले BJP ने की बड़ी संगठनात्मक नियुक्तियांः चार सूबों में बनाए चुनाव प्रभारी, जानें- किसे कहां मिली कमान

BJP Mission Election: पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्ति के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- तेलंगाना में लोगों का रुझान भाजपा के पक्ष में है, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।

bjp mission elections 2024

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः iStock)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (सात जुलाई, 2023) को बड़ी संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी बनाए हैं। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की कमान सौंपी गई है।

बीजेपी ने इसके अलावा नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान, मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़, अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश और सुनील बंसल को तेलंगाना के लिए सह-चुनाव प्रभारी बनाया।

बीजेपी ने इससे पहले मंगलवार (चार जुलाई, 2023) को भी सांगठनिक बदलाव किए थे। भगवा दल ने इसके तहत केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को पार्टी की झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

यही नहीं, पार्टी ने तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से भाजपा में आने वाले पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र को राज्य में चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

सूत्रों ने इस घटनाक्रम को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था कि तेलंगाना, पंजाब और आंध्र प्रदेश में भाजपा पारंपरिक रूप से मजबूत नहीं है। ऐसे में इन ‘‘बाहरी लोगों’’ को जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी कैडर की ओर से ज्यादा विरोध होने की संभावना नहीं है और इससे इसके विस्तार की कवायद में मदद मिल सकती है।

वैसे, इस घटनाक्रम से मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को और बल मिला है। लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited