Bharatpol: इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया में 'भारतपोल', इसकी जरूरत क्यों पड़ी, कैसे करेगा काम

भारत में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गृह मंत्रालय 7 जनवरी को 'भारतपोल' शुरु करने जा रहा है इसे इंटरपोल की तर्ज पर बनाया गया है जो अपराधियों की जानकारी साझा करने और उनके खिलाफ कार्रवाई का रास्ता बनाएगा।

इंटरपोल की तर्ज पर इंडिया में 'भारतपोल'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता करना है। साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों के बढ़ते प्रभाव के कारण आपराधिक जांच में त्वरित और वास्तविक समय पर अंतरराष्ट्रीय सहायता की आवश्यकता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस चुनौती का समाधान करने के लिए सीबीआई ने भारतपोल पोर्टल विकसित किया है, जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुलभ है, जो सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाएगा।यह पोर्टल भारतीय एलईए को अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहायता तक तेजी से पहुंच के लिए वास्तविक समय पर सूचना साझा करने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण रूप से सुविधा प्रदान करेगा।

End Of Feed