सेक्स स्कैंडल में फंसे JDS नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के खिलाफ दायर कर्नाटक सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मिली अग्रिम जमानत को रद्द करने से किया इंकार कर दिया है।

जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। जानकारी से अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को रद्द करने से किया इंकार कर दिया है। जिसके कारण भवानी रेवन्ना की अग्रिम जमानत बरकरार रहेगी। अग्रिम जमानत के खिलाफ कर्नाटक सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपहरण मामले में उन्हें अग्रिम जमानत दी है भवानी रेवन्ना को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी गई है कि वह मैसूर और हसन जिलों का दौरा नहीं करेंगी। भवानी रेवन्ना पर उस महिला का अपहरण करने का आरोप है, जिसके साथ प्रज्वल ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था। दावा है कि उसका अपहरण इसलिए किया गया था, ताकि उसे शिकायत करने से रोका जा सके।

कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली थी जमानत

बता दें, जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना को कर्नाटक हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी। जिसके खिलाफ कर्नाटक सरकार ने याचिका दायर कर जमानत को रद्द करने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने भवानी रेवन्ना को 14 जून तक सशर्त अंतरिम जमानत दिया था, जिसे बाद में कोर्ट द्वारा बढ़ा दिया गया था। भवानी रेवन्ना को कर्नाटक पुलिस ने 7 जून को गिरफ्तार किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed