भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को मिलेगी सुरक्षा, हमले के बाद यूपी सरकार का बड़ा फैसला

Bhim Army Chief Chandrashekhar: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार चंद्रशेखर को सुरक्षा प्रदान करेगी।चंद्रशेखर हमारे मित्र हैं और उन पर हुए हमले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, हमले के दोषियों को जल्द ही पकड़कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

चंद्रशेखर आजाद रावण

Bhim Army Chief Chandrashekhar: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को उत्तर प्रदेश सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगाी। यह फैसला हाल ही में उन पर जानलेवा हमले के बाद लिया गया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार चंद्रशेखर को सुरक्षा प्रदान करेगी।

मीडिया से हुई बातचीत में डिप्टी सीएम पाठक ने कहा, चंद्रशेखर हमारे मित्र हैं और उन पर हुए हमले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, हमले के दोषियों को जल्द ही पकड़कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रतिबंद्ध है।

हरियाणा के अंबाला से चार गिरफ्तार

इस बीच खबर है कि चंद्रशेखर आजाद पर हमले के चार संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी हरियाणा के अंबाला से हुई हैं। हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने बताय, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त अभियान में आरोपियों को पकड़ा गया है, उनसे इस सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।

End Of Feed