Bhojshala ASI Survey: हिंदू-मुस्लिम पक्ष के साथ भोजशाला पहुंची ASI टीम, शुरू किया सर्वे; जानें आखिर क्या है विवाद

Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने विवादास्पद भोजशाला परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। बता दें, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को एएसआई को धार जिले के विवादास्पद भोजशाला परिसर का छह सप्ताह के भीतर वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था।

ASI ने शुरू किया भोजशाला का सर्वे

Bhojshala ASI Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के दल ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले में स्थित विवादास्पद भोजशाला/कमाल मौला मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू किया। करीब 12 सदस्यों वाला एएसआई का दल शुक्रवार सुबह परिसर में पहुंचा। उसके साथ स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भोजशाला में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। हमने एएसआई टीम को इसके संचालन के लिए साजो-सामान संबंधी समस्त आवश्यक सहायता प्रदान की है। इस कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं और शहर में शांति है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को एएसआई को धार जिले के विवादास्पद भोजशाला परिसर का छह सप्ताह के भीतर वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था। एएसआई के संरक्षित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर को हिन्दू वाग्देवी (सरस्वती) का मंदिर मानते हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला की मस्जिद बताता है।एएसआई के सात अप्रैल 2003 को जारी एक आदेश के तहत हिंदुओं को प्रत्येक मंगलवार भोजशाला में पूजा करने की अनुमति है जबकि मुसलमानों को हर शुक्रवार इस जगह नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है।

End Of Feed