Budget 2024 को लेकर BHU के छात्र निराश, बोले- छात्रों को थीं काफी उम्मीदें, पर कुछ नहीं मिला

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट पर देश की धार्मिक नगरी काशी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। किसी को बजट काफी शानदार तो कईयों को परेशान करने वाला लगा।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

मुख्य बातें
  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट हुआ पेश।
  • निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार पेश किया बजट।
  • बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मिलेगा मौका।

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री सीतारमण ने लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। बजट पर देश की धार्मिक नगरी काशी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। हालांकि, ज्यादातर छात्र शिक्षा क्षेत्र को ज्यादा महत्व नहीं मिलने से नाखुश हैं।

'छात्रों के लिए कुछ भी विशेष नहीं'

विश्वविद्यालय के अनुसंधान के छात्र विकास मिश्रा बजट पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि बजट में छात्रों के लिए कुछ भी विशेष नहीं है। हालांकि, कुछ चीजें अच्छी रही हैं। छात्रों को लोन देने का प्रस्ताव सबसे अच्छा प्रस्ताव रहा। दूसरी सबसे अच्छी चीज आईआईटी के लड़कों को देश की टॉप 10 कंपनियों में ट्रेनिंग का प्रस्ताव भी अच्छा रहा। इसके अलावा बेरोजगार छात्रों को पांच हजार रुपये भत्ता देने के प्रस्ताव पर मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं।

अनुसंधान के ही छात्र रामाशीष मिश्रा कहते हैं कि छात्रों को इस बजट से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उसके अनुरूप छात्रों को इस बजट में कुछ नहीं मिला। कैंपस की ही एक छात्रा बजट पर खुशी जताते हुए कहती है, ''बजट अच्छा है, खासकर महिलाओं के लिए इसमें कई प्रावधान किए गए हैं। देश के विकास में महिलाओं को भागीदार बनाया गया है।''

End Of Feed