Gujarat: फिर से विधायक दल के नेता चुन गए भूपेंद्र पटेल, समान नागरिक संहिता को लेकर कही बड़ी बात
भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। भाजपा विधायकों की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। नेता चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार समान नागरिक संहिता बनाने पर की दिशा में कमेटी का गठन कर चुकी है।
मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र पटेल
- भूपेंद्र पटेल ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, भूपेंद्र पटेल आज चुने गए विधायक दल के नेता
- आज दिल्ली भी रवाना होंगे भूपेंद्र पटेल, PM मोदी, अमित शाह से मिलेंगे भूपेंद्र पटेल
- सितंबर 2021 में पहली बार सीएम चुने गए थे भूपेंद्र पटेल
Gujarat News: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नए नेता का चुनाव किया गया और भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) एक बार फिर बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। इसके साथ ही साफ हो गया है कि भूपेंद्र पटेल राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘कमलम’ में हुए। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह राज्यपाल के पास पहुंचे और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा बैठक में मौजूद हैं।
भूपेंद्र पटेल का बड़ा बयानगुजरात में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भूपेंद्र पटेल की तरफ से बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है और कमेटी जो भी रिपोर्ट सैंपेगी उसके आधार पर आगे का काम किया जाएगा। दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल आज ही दिल्ली रवाना होंगे और यहां उनकी मुलाकात पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से होगी।
कौन हैं भूपेंद्र पटेल- दूसरी बार गुजरात के सीएम, सितंबर 2021 में पहली बार सीएम
- विजय रुपाणी की जगह बने थे सीएम, 2017 में पहली बार विधायक बने
- 2022 में भी विधानसभा चुनाव जीते, घाटलोडिया सीट से दूसरी बार MLA
पार्टी ने घोषणा की है कि नयी सरकार का शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा की 156 सीट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल ने पहले घोषणा की थी कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नयी सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited