Gujarat Cabinet Ministers List: भूपेंद्र पटेल सरकार में इन्हें मिली जगह, देखें पूरी कैबिनेट लिस्ट

Gujarat Mantrimandal List 2022, Gujarat New Cabinet Ministers List: भूपेंद्र पटेल ने एक बार फिर गुजरात की कमान संभाल ली है। सोमवार को उन्हें दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ दिलाई गई। उनके मंत्रिमंडल में कैबिनेट और राज्य मंत्री के तौर पर किन खास चेहरों को जगह मिली है, उन पर डालते हैं एक खास नजर-

bhupendra patel

भूपेंद्र पटेल सीएम पद की लेंगे शपथ

Gujarat New Cabinet Ministers: भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। उनके साथ 16 और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री शामिल हैं। पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के सीएम एवं केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है लेकिन कैबिनेट, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री के रूप में 16 विधायकों को ही शपथ दिलाई गई। आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल में और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है।

भूपेंद्र पटेल सरकार में ये चेहरे बने मंत्री, देखें पूरी लिस्टकैबिनेट मंत्री

कनू भाई देसाईऋषिकेश पटेलराघवजी पटेलबलवंत सिंह राजपूतकुंवरजी बावलियामुलु भाई बेराभानुबेन बाबरियाडॉ.कुबेर डिंडोरराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
हर्ष सांघवीजगदीश विश्वकर्माराज्य मंत्री
परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकीबच्चूभाई खाबादमुकेश पटेलप्रफुल्ल पंशेरियाभीखूसिंह परमारकुंवरजी हलपतिइससे पहले मीडिया रिपोर्टों में संभावित मंत्रियों की सूची आई थी। गुजरात के नवगठित मंत्रिमंडल के दावेदारों की सूची में प्रसिद्ध ओबीसी नेताओं गणपतसिंह वेस्ताभाई वसावा, नरेश पटेल, जीतू चौधरी, पीसी बरंडा, कुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर और दर्शना चंदूभाई देशमुख के नाम भी शामिल थे।

कैबिनेट मंत्रियों के संभावित नाम

विधानसभा

जीतू बघानीभावनगर (वेस्ट)
कानू देसाईपारदी
नरेश पटेलगणदेवी
पुर्णेश मोदीसूरत ईस्ट
जगदीश विश्वकर्मानिकोल
अल्पेश ठाकोरगांधीनगर (साउथ)
जयेश रडाड़ियाजेतपुर
शंकर चौधरीथराड
ऋषिकेश पटेलविसनगर
राघवजी पटेलजामनगर रुरल
कुंवर जी बावलियामांडवी (एसटी सीट)
रमनभाई वोराइदर एससी सीट
शंभुनाथ टूंडियागधाड़ा
मुरुभाई बेराखंबालिया
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल कर अब तक का सर्वोच्च रिकॉर्ड बनाया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2002 से अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। और 1985 से कांग्रेस का रिकॉर्ड।

राज्य मंत्रियों के संभावित नाम

विधानसभा

हर्ष सांघवीमाजुरा
दर्शिता शाहराजकोट वेस्ट
वीनू मोराडियाकतारगाम
बच्चू भाई खबाड़देवगढ़ बरिया
त्रिकाम छांगाअंजार
भानूबेन बाबरियाराजकोट रूरल
भागवंगी करगठियाधनेरा
पुरषोत्तम सोलंकीभावनगर रूरल
भागा बराडतलाला
जगदीश मकवानावाधवान
डॉ प्रद्युम्न वाजाकोडिनार
बता दें कि 2022 के चुनाव में बीजेपी 153सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इससे पहले माधव सिंह सोलंकी ने 149 सीटें जीतकर कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited