Ramcharitmanas पर बोले CM बघेल- इसे लेकर विवाद गलत, जो अच्छी चीज है उसे ग्रहण कीजिए, जो नहीं जानते उसे छोड़ दीजिए

रामचरितमानस पर जारी विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रामचरितमानस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामायण में जो अच्छी चीज है, उसे ग्रहण कर लिजिए, जो आपको नहीं जमता उसे छोड़ दीजिए।

मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel on Ramcharitmanas: देशभर में इन दिनों रामचरितमानस को लेकर बयानबाजी जारी है और इसे लेकर राजनीतिक रोटियां भी सेंकी जा रही हैं। इस विवाद में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एंट्री हो गई है। भूपेश बघेल ने बेहद सधे अंदाज में कहा कि इतने बड़े ग्रंथ में कई अच्छी चीजें हैं उन्हें ग्रहण कर लीजिए और जो आपको नहीं जमता उसे छोड़ दीजिए।

क्या कहा बघेल नेभूपेश बघेल ने कहा, 'बात रामायण के बारे में है, राम के बारे में है। राम को आप जिस रूप में देखें, मरा-मरा बोलेंगे तो आखिर राम-राम बोल ही लेंगे। कोई मरा-मरा कहता है तो कोई राम-राम..क्या अंतर पड़ता है आप उसे किसी भी नाम से पढ़े। आप उसके विरोध में भी बात करें तो उसमें भी उसका नाम है। दूसरी बात रामायण के बारे में यह कहना चाहूंगा कि इस बारे में बिनोबा भावे ने बहुत अच्छी बात कही है किसी भी धर्मग्रंथ के, किसी भी दर्शन के जो किसी समय लिखा गया है उसकी आज के समय और परिस्थितियों में गूढ़ विवेचना करनी चाहिए और उस तत्व या सार अथवा सूक्ष्म तत्व को विचार करके ग्रहण करना चाहिए। जस के तस ग्रहण नहीं करना चाहिए।'

End Of Feed