PM पर अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं- भुट्टो के बयान पर भड़के कांग्रेसी मुख्यमंत्री, कहा: मिले करारा जवाब

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यूएन में आतंकवाद के मुद्दे पर एक्सपोज होने के बाद पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी जा चुकी है, अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ दिख रही है।

कांग्रेस ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर जबरदस्त हमला बोला है। बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब कांग्रेस पीएम मोदी के समर्थन में उतर गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएम मोदी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भुट्टो को करारा जवाब मिलना चाहिए।

क्या कहा बघेल ने

मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा- "मैं बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं, करारा जवाब दिया जाना चाहिए। किसी को भी हमारे पीएम के बारे में इस तरह का बयान देने का अधिकार नहीं है। हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं, लेकिन यह राष्ट्र के बारे में है और मोदी हमारे पीएम हैं।"

बौखलाहट में पाकिस्तान

भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आतंकवाद के समर्थन को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान पर तीखे हमले के बाद पीएम मोदी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। इसे लेकर सरकार की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया था। भारत सरकार ने कहा था कि आतंकवाद पर एक्सपोज होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। यूएन में भारत ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और उसने कई आतंकियों को पनाह दे रखा है।

भाजपा का प्रदर्शन

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो की टिप्पणी के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। उससे पहले पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और भुट्टो के खिलाफ नारे लगाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited