PM पर अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं- भुट्टो के बयान पर भड़के कांग्रेसी मुख्यमंत्री, कहा: मिले करारा जवाब

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यूएन में आतंकवाद के मुद्दे पर एक्सपोज होने के बाद पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी जा चुकी है, अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ दिख रही है।

कांग्रेस ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर जबरदस्त हमला बोला है। बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब कांग्रेस पीएम मोदी के समर्थन में उतर गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पीएम मोदी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भुट्टो को करारा जवाब मिलना चाहिए।

संबंधित खबरें

क्या कहा बघेल ने

संबंधित खबरें

मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा- "मैं बिलावल भुट्टो द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं, करारा जवाब दिया जाना चाहिए। किसी को भी हमारे पीएम के बारे में इस तरह का बयान देने का अधिकार नहीं है। हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं, लेकिन यह राष्ट्र के बारे में है और मोदी हमारे पीएम हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed