'स्वाति मालीवाल CM House में कुछ बड़ा कांड करने आई थीं...' बिभव के पिता ने किया बड़ा दावा, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Swati Maliwal Case: बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने बताया कि स्वाति मालीवाल 13 मई को सीएम आवास गई थीं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की मांग करने लगीं। बिभव के पिता ने आगे बताया कि गार्ड ने स्वाति को रोका और सिर्फ इतना कहा था कि वह बिभव से पूछे बिना स्वाति को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने नहीं देगा, जिससे वह भड़क गईं।

बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय

Swati Maliwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता महेश्वर राय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, वह गलत है। मेरा बेटा बीते 15 सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ है, लेकिन आज तक उसकी एक भी शिकायत नहीं आई। उन्होंने दावा किया कि यह सबकुछ चुनाव की वजह से हो रहा है, मेरे बेटे (बिभव कुमार) को बीजेपी की ओर से सलाह दी जा रही है कि अगर वह अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दे तो उसके साथ कुछ नहीं होगा।

सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल उस दिन कुछ बड़ा कांड करने सीएम हाउस गई थीं। बिभव कुमार के पिता ने बताया कि घटना के बाद मैंने अपने बेटे से बात की थी। उसने बताया कि वह नाश्ता कर रहा था, तभी स्वाति मालीवाल वहां कुछ बड़ा करने के उद्देश्य से आई थीं। उन्होंने कहा, मेरे बेटे (बिभव) ने स्वाति मालीवाल को छुआ तक नहीं है, मारपीट की बात पूरी तरह गलत है।

गार्ड के रोकने पर भड़क गई थीं मालीवाल

बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने बताया कि स्वाति मालीवाल 13 मई को सीएम आवास गई थीं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की मांग करने लगीं। बिभव के पिता ने आगे बताया कि गार्ड ने स्वाति को रोका और सिर्फ इतना कहा था कि वह बिभव से पूछे बिना स्वाति को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने नहीं देगा। यह सुनकर स्वाति मालीवाल भड़क गईं और गार्ड को धमकी दी, यह सुनकर बिभव भी वहां चला गया, उसने उसे (स्वाति) एक बार भी छुआ तक नहीं।

End Of Feed