Mau Fire News: यूपी के मऊ में बड़ा हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

यूपी के मऊ में आग की वजह से पूरा परिवार तबाह हो गया। पांच लोगों की मौत के बाद मातम पसरा है।

यूपी के मऊ में आग की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक औरत, एक पुरुष और तीन नाबालिग हैं। मामला कोपागंज पुलिस स्टेशन के शाहपुर गांव का है। मऊ के जिलाधिकारी अरुन कुमार का कहना है कि जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और मेडिकल टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग स्टोव की वजह से लगी है। हालांकि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी।

जिला प्रशासन का कहना है कि पहली प्राथमिकता बचाव कार्य पर है। तलाशा जा रहा है कि परिवार में इन मृतकों के अलावा कोई और तो नहीं फंसा है। मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है।दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited