आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, NIA ने कुर्क की जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सरताज अहमद मंटू की संपत्तियां

National Investigation Agency: जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क का खात्मा करने के अपने जारी अभियान में NIA ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े आतंकी की सात अचल संपत्तियों को कुर्क कर दिया है।

NIA

आतंकी सरताज अहमद मंटू की संपत्तियां कुर्क

National Investigation Agency: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े एक शीर्ष आतंकवादी की सात अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। कश्मीर के पुलवामा जिले के किसरीगाम में 19 मरला और 84 वर्ग फुट की जमीन सहित आतंकवादी सरताज अहमद मंटू की संपत्तियों को एनआईए विशेष अदालत के आदेश पर यूए (पी) अधिनियम, 1967 की धारा 33 (1) के तहत बुधवार को कुर्क कर दिया गया।

सरताज को 31 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से कई हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए थे। उनके खिलाफ 27 जुलाई, 2020 को आरोप पत्र दायर किया गया था और वर्तमान में वह शस्त्र अधिनियम, आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूए (पी) अधिनियम और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम, 1933 की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे का सामना कर रहे हैं। उनके साथ जेईएम के पांच सह-आरोपी सदस्य भी हैं।

कई आतंकवादी हमलों को दिया अंजाम

भारत विरोधी एजेंडे के तहत सुरक्षा बलों/उपकरणों पर आतंकी हमले करने की साजिश से संबंधित मामले (आरसी-02/2020/ एनआईए /जेएमयू) में तीन आतंकवादी मारे गए और हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी जब्त किए गए। मौलाना मसूद अज़हर द्वारा 2000 में अपने गठन के बाद से, JeM ने जम्मू-कश्मीर सहित भारत में कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव (यूएनएससी) 1267 द्वारा जैश को नामित विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था और समूह के नेता मौलाना मसूद अज़हर को 2019 में यूएनएससी द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। एनआईए ने एक हफ्ते पहले ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गुर्गों पर अपनी कार्रवाई के तहत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के एक और शीर्ष आतंकवादी की छह अचल संपत्तियों को कुर्क किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited