आतंकी,गैंगस्टर और ड्रग्स स्मगलर के खिलाफ बड़ा एक्शन, एनआईए की छापेमारी

एक बार एनआईए दिल्ली और अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इससे पहले 12 सितंबर को देश में कुल 50 जगहों पर छापेमारी की गई थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए बड़े पैमाने पर देश के अलग अलग राज्यों में आतंक, ड्रग्स से जुड़े हुए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों में की जा रही है। इससे पहले 12 सितंबर को एनआईए ने देश के 50 अलग अलग जगहों पर रेड की थी। यह छापेमारी उन मामलों में की जा रही है जिसमें दिल्ली पुलिस की तरफ से इसी वर्ष 26 अगस्त को दो केस दर्ज किए गए थे। अभी तक कुछ ऐसे लोगों को कब्जे में लिया गया है जो देश या देश से बाहर अपने गैंग को संचालित कर रहे थे।
संबंधित खबरें

अब विदेश से गैंग का संचालन

संबंधित खबरें
जांस एजेंसी के मुताबिक ये गैंग सायबर स्पेस के जरिए अपने रुतबे, दहशत के कारोबार को बढ़ाने में जुटे हुए थे। बता दें हाल ही में दिल्ली और पंजाब के कुछ गैंग ने एक दूसरे को फेसबुक के जरिए चुनौती दी थी।जांच एजेंसियों का कहना है कि हाल के दिनों में जो कुछ मामले सामने आए वो अकेली वारदात नहीं है कहीं ना कहीं एक दूसरे से जुड़ी हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकी, गैंगस्टर और ड्रग्स के तस्करों में साठगांठ है। ये संगठन देश के भीतर और बाहर दोनों जगह से काम कर रहे हैं। बहुत से गैंग के नेता और उससे जुड़े लोग भारत से बाहर जाकर पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस चुके हैं और वहीं से अपने गैंग को संचालित कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed