Chhattisgarh Dy CM: टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने बनाया छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम, चुनाव से पहले बड़ा दांव

TS Singh Deo Chhattisgarh DY CM:टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है, राज्य की राजनीति में इसे कांग्रेस का बड़ा दांव माना जा रहा है।

टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है

Chhattisgarh New DY CM: छ्त्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार देर शाम इसकी घोषणा की, गौर हो कि काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर राज्य में सत्ता के समीकरण साधने की कोशिश कांग्रेस पार्टी ने की है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पद को लेकर बीच में नाराज भी चल रहे थे। साथ ही उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ में हमेशा ढाई-ढाई साल वाले फॉर्म्युले की चर्चा होते रहती है, गौर हो कि छत्तीसगढ़ में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव हैं। चुनाव से पहले पार्टी की गुटबाजी खत्म करने के लिए कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है।

TS SINGH DEO

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बुधवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी।यहां जारी पार्टी के एक बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ में सिंह देव को उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

End Of Feed