रेसलर Bajrang Punia को बड़ा झटका, NADA ने किया सस्पेंड; जानें क्या रही वजह

Bajrang Punia: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड

Bajrang Punia: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने बड़ा झटका दिया है। बजरंग पूनिया को नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। बजरंग पूनिया ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप सैम्पल नहीं दिया था, जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बजरंग पुनिया ने सोनीपत में आयोजित ट्रायल्स के दौरान अपने यूरीन का सैम्पल देने से इनकार कर दिया था। जब तक बजरंग पुनिया का निलंबन नहीं हटाया जाता तब तक वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को NADA ने बजरंग पूनिया से अपना सैम्पल देने को कहा था, लेकिन बजरंग पुनिया ने ने ऐसा नहीं किया था। इसलिए NADA ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद WADA ने NADA को सुझाव दिया कि वह बजरंग से नोटिस जारी करके यह जवाब मांगे कि उन्होंने टेस्ट से इनकार क्यों किया। ऐसे में NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब देने को कहा था। जब बजरंग NADA को जवाब देंगे, तब जाकर सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।

End Of Feed