वंदे भारत को ट्रैक से उतारने की बड़ी साजिश नाकाम, पटरी पर बिछा था पत्थर, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी ट्रेन
Udaipur Jaipur Vande Bharat Express: सोमवार को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बेपटरी होते-होते रह गई है। दरअसल साजिशकर्ताओं ने गंगरार-सोनियाना सेक्शन में ट्रैक की जॉगल प्लेट पर कुछ पत्थर और छड़ें लगा रखी थी, ताकि जैसे ही वंदे भारत ट्रेन वहां से तेजी से गुजरे, वो बेपटरी हो जाए।
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश नाकाम (फोटो- PTI&Twitter)
Udaipur Jaipur Vande Bharat Express: राजस्थान में उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को पटरी पर से उतारने की एक बड़ी साजिश नकाम हो गई है। ड्राइवर ने ऐन वक्त पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और पटरी से उतरने से बचा लिया। इस मामले को लेकर जांच जारी है।
गंगरार-सोनियाना सेक्शन के पास की घटना
सोमवार को उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बेपटरी होते-होते रह गई है। दरअसल साजिशकर्ताओं ने गंगरार-सोनियाना सेक्शन में ट्रैक की जॉगल प्लेट पर कुछ पत्थर और छड़ें लगा रखी थी, ताकि जैसे ही वंदे भारत ट्रेन वहां से तेजी से गुजरे, वो बेपटरी हो जाए, लेकिन ट्रेन में सतर्क ड्राइवर ने ऐसा होने नहीं दिया। उसे जैसे ही लगा कि ट्रैक पर कुछ गड़बड़ है, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इस घटना के सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आए हैं।
सुबह की है घटना
घटना सुबह करीब 9:55 बजे हुई और इसकी जांच रेलवे पुलिस और जिला पुलिस कर रही है। डीएससी/अजमेर, आईपीएफ/भीलवाड़ा, पीडब्ल्यूआई/गंगरार, स्थानीय पुलिस और जीआरपी अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। डीएससी/अजमेर ने एसपी/चित्तौड़गढ़ को जानकारी दी। आरपीएफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
छह दिन चलती है ट्रेन
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है, उदयपुर शहर से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान करती है और 14:05 बजे जयपुर पहुंचती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited