PM मोदी का वो बड़ा फैसला, जिसने चीन को किया परेशान?

चीन अब भारत से सटी LAC के करीब तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में रेलवे लाईन बिछाने की योजना पर काम कर रहा है। दरअसल भारत के बढ़ते कद और पीएम मोदी के कुछ फैसलों की वजह से चीन लगातार टेंशन में है।

आज भारत दुनिया में नए World Leader के रूप में उभर रहा है। दुनिया आज PM मोदी को Global Leader के रूप में देख रही है। सारे पुराने समीकरण टूट रहे हैं। PM Modi का वो कौन सा बड़ा फैसला है जिसने Jinping की नींद उड़ा दी है ? कोरोना के बाद चीन की आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। चीन से अपनी कंपनियां हटाकर विनिर्माण इकाइयां भारत में शिफ्ट हो रही है। पीएम मोदी और भारत के बढ़ते वैश्विक कद बढ़ने से चीन परेशान है।

इन फैसलों से है चीन परेशानअब चीन अपनी हरकतों पर उतर आया है। खबर के मुताबिक, चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास विवादित अक्साई चिन से होकर गुजरने वाली एक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी कर रहा है। ऐसी खबर है कि ये रेल पैंगॉग झील तक जाएगी। इस प्रस्तावित रेल लाइन के बिछने से भारत और चीन में फिर से तनावपूर्ण हालात पैदा हो सकते हैं। अक्साई चीन को लेकर भारत और चीन पूर्व में भी आमने-सामने आ चुके हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने तीन बड़े फैसले लिए हैं जिसे लेकर चीन घबराया हुआ है। इन फैसलों में पहला फैसला- आईटीबी की 7 नई बटालियन का निर्माण होगा। दूसरा लद्दाख में नया टनल होगा और तीसरा लद्दाख में बाइब्रेंट विलेज का।

End Of Feed