उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न दोनों पर अब शिंदे गुट का कब्जा, EC का फैसला

एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद, जिसके कारण उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी, दोनों गुट शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न धनुष और तीर पर दावा ठोक रहे थे। जिसके बाद से यह मामला चुनाव आयोग के पास लंबित था। उपचुनाव के समय चुनाव आयोग ने धनुष और बाण के चिन्ह को फ्रीज कर दिया गया था।

महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग से एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली है। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न दोनों दे दिया है। पिछले महीने, शिंदे और ठाकरे के नेतृत्व वाले गुटों ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में लिखित बयान दर्ज कराए थे।

संबंधित खबरें

दोनों के बीच विवाद

संबंधित खबरें

शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न को लेकर दोनों के बीच काफी समय से खींचातानी चल रही थी। दरअसल जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव से बगावत करते शिवसेना को तोड़ लिया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लिया था, तभी से इसे लेकर दोनों गुट में विवाद चल रहा था। जिस पर अब चुनाव आयोग ने विराम लगा दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed