शुरुआती पूछताछ में बड़ी जानकारी, एक आरोपी ने बताया अतीक को क्यों मारा

Atique Ahmed Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ को अंदेशा नहीं रहा होगा कि उनकी जिंदगी में अब कुछ ही लम्हे बचे हुए हैं। शनिवार की रात तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मुख्य बातें
  • शनिवार रात मारे गए अतीक और अशरफ
  • तीनों आरोपी पकड़े गए
  • पुरानी रंजिश का जिक्र

Atique Ahmed Murder Case: कहते हैं किगुनाहों का नतीजा भुगतना पड़ता है। चाहे वो न्याय हो या पुलिस की गोली या आपसी रंजिश में कत्ल। शनिवार की रात अतीक और अशरफ दोनों के लिए अंतिम रात साबित हुई।अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अब इस दुनिया में नहीं है। शनिवार की रात तीन लोगों ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पत्रकार बनकर आए थे। इन सबके बीच पुलिस के मुताबिक एक आरोपी का कहना है कि उसके नजदीकी रिश्तेदार की अतीक ने हत्या कराई थी लिहाजा उसने उसका बदला लिया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है वो बांटा, कासगंज के रहने वाले हैं। इस मामले में अतीक की सुरक्षा में लगे 17 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोपियों के नाम अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और सोनू हैं। पुलिस का कहना है कि विस्तार से इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं ऐहतियात के तौर परु यूपी के सभी 75 जिलों में हाई अलर्ट है। प्रयागराज में ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने की इजाजत दी जाएगी।

End Of Feed