हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल, मंत्रिमंडल के साथ खट्टर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, फिर CM बन सकते हैं मनोहर लाल

Manohar Lal Khattar resigns: लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और जजपा के बीच गतिरोध पैदा हो गया था। इसके बाद ही भाजपा और जजपा के बीच गठबंधन टूटने की अटकलें लगनी लगी थीं।

सीएम पद से मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा।

Manohar Lal Khattar resigns: हरियाणा की राजनीति में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया है। सभी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा है। इससे जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला दिल्ली के असोला स्थित पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला के फॉर्म हाउस पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और जजपा के बीच गतिरोध पैदा हो गया था। इसके बाद ही भाजपा और जजपा के बीच गठबंधन टूटने की अटकलें लगनी लगी थीं। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में नई सरकार का गठन आज ही होगा। बताया जा रहा है कि कुछ देर में नई सरकार का गठन हो जाएगा। कंवरपाल गुर्जर का दावा है कि खट्टर दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे।

मंत्री बन सकते हैं कुछ निर्दलीय विधायक

बताया जा रहा है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार दोपहर को ही होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, सीएम कौन होगा, इसे लेकर कई नाम सामने आए हैं और इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ निर्दलीय विधायकों को मंत्री पद दिए जा सकते हैं।

भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा

सीएम और मंत्रिमंडल के इस्तीफे के साथ ही राज्य में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूट गया है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने के बाद दुष्यंत चौटाला को लगातार बीजेपी झटका दे रही है। अब दुष्यंत चौटाला सरकार से बाहर हो गए है। उनकी पार्टी में टूट की अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि जेजेपी के देवेंद्र बबली समेत 5-6 विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं।

End Of Feed